बंदगांव. बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत के लगोरा गांव में समाजसेवी लक्षुराम मुंडरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. इसमें लगोरा नदी के पुल, सड़क समेत गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले लोस व विस चुनाव में नेताओं से पुल निर्माण की मांग की गयी थी. लेकिन आज तक पुल निर्माण नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. चातमा, लगोरा और मदडीह गांव के लगभग 900 ग्रामीणों का जीवन वर्षा के मौसम में पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है, क्योंकि नदी पर पुल का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में पंचायत कार्यालय और प्रखंड कार्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट जाता है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना, स्कूली बच्चों को विद्यालय भेजना और बीमारों को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लक्षुराम मुंडरी ने बताया कि बरसात के समय लगोरा गांव के लोगों के लिए न तो सड़क है और न ही पुल, जिससे अस्पताल या स्कूल जाना बेहद कठिन हो जाता है. सड़कों पर इतना कीचड़ जमा हो जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि नदी में बाढ़ आने पर बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित होती है. कहा कि यदि यही स्थिति रही तो सरकार की योजनाओं का बहिष्कार करने व वोट के समय किसी नेता व कार्यकताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर सिकंदर मुंडरी,मोहन मुंडरी,गोनेस मुंडरी, गोपाल मुंडरी,नमन मुंडरी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है