मनोहरपुर.
दो माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए तीन बच्चों की मां से बढ़ी नजदीकी के बाद बुधवार को सोनुआ के भालरूंगी से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मिलने पहुंचे युवक अमित महतो (28) की महिला के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी सीएचसी पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इधर, युवक की पिटाई के बाद युवक की कथित प्रेमिका भी घर से फरार है. घायल अमित महतो ने बताया कि दो माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी उक्त महिला से नजदीकी बढ़ी थी. वह बुधवार को मनोहरपुर आकर महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया. यहां आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर महिला के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. युवक ने बताया कि वह चाईबासा में एक बाइक शो रूम में मैकेनिक का काम करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है