प्रतिनिधि, चाईबासा
सोनुवा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार सुबह की है. परिजनों ने बताया कि लड़की की नाक पर हल्का काला धब्बा था. इसे लेकर काफी परेशान रहती थी. ऐसे में आशंका है कि लड़की ने तनाव में आकर आत्महत्या की है. शुक्रवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई. उसे आनन-फानन में सोनुवा अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. चाईबासा लाने के क्रम रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है