चक्रधरपुर.
लगातार बारिश के कारण गुरुवार सुबह चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग गांव में मिट्टी का घर गिर गया. इसके नीचे दबकर महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कुलीतोडांग गांव निवासी रगिया दोंगो की पत्नी गुरुवारी दोंगो तीन बच्चों के साथ घर में बैठी थी. इसी दौरान मिट्टी का घर अचानक भरभरा कर गिर गया. इसमें सभी लोग दब गए. इसमें गुरुवारी दोंगो गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि तीनों बच्चों को भी गंभीर चोट लगी है. घायल बच्चे के नाम गुलशन दोंगो (3), सुनील दोंगो (पांच माह) और इंदिरा पूर्ति (8) है.महिला जब अस्पताल पहुंची, तो जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
इंदिरा पूर्ति मेहमान के घर से आयी थी. मामले की जानकारी मिलने पर मुखिया माझीराम जोंको घटनास्थल के पास पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां तीनों बच्चों का उपचार चल रहा है. जबकि गांव में वाहन नहीं मिलने के कारण महिला को अस्पताल पहुंचाने में देर हो गयी. महिला जब अस्पताल पहुंची, तो जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ कांचन मुखर्जी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित महिला के परिवार को सरकारी सहयोग दिया जाएगा. साथ ही पंचायत भवन को खोल दिया गया है. यदि किसी को परेशानी हो रही हो रही है, तो पंचायत भवन में ठहर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है