22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मजदूर व किसान विरोधी है नयी श्रम संहिता, खारिज करे सरकार

देशव्यापी हड़ताल. अलारसा के सदस्यों ने काला बिल्ला लगा किया प्रदर्शन

चक्रधरपुर. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) चक्रधरपुर रेलमंडल ने नैतिक समर्थन दिया. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार को चक्रधरपुर समेत रेलमंडल के सभी 10 क्रू लॉबियों में अलारसा के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. सुबह 10 से 12 बजे तक दर्जनों रनिंग स्टाफ संगठित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग की. रेलकर्मियों ने कहा कि चार नये श्रम संहिता में मजदूरों व किसानों के हितों की अनदेखी की गयी है. लेबर कोड के प्रावधान मजदूरों के हित में नहीं है, यह कॉरपोरेट हित में है. इससे श्रमिक पूंजीपतियों के गुलाम बनकर रह जायेंगे. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना पुन: बहाल करने व सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व मजदूरी बढ़ाने की मांग की है. धरना प्रदर्शन में चक्रधरपुर क्रू लॉबी के एनके नीलमणि, आरके राणा, राजीव रंजन, रमेश लकड़ा, सीएम महतो, आरएस बारा, सीएमएस मुंडा, निर्मल महतो, नारायण महतो, अनूप कुमार, सुशील कुमार दास व अन्य रनिंग स्टाफ मौजूद थे.

नये श्रम संहिता खारिज करे सरकार : मेंस यूनियन

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों व क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन किया. केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि श्रम संहिता व कानून मजदूरों व किसानों के हित में नहीं है, सरकार नये श्रम संहिता को खारिज करे. मजदूरों की सुरक्षा व पुरानी पेंशन सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक की मांग

बैकों व सरकारी कार्यालयों में लटके रहे ताले, लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर बुधवार को चक्रधरपुर में भी देखने को मिला. हड़ताल के कारण जरूरी सेवाएं बाधित रहीं. चक्रधरपुर में भारतीय स्टेट बैंक छोड़ बाकी सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक हड़ताल पर रहे. जबकि पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल और एलआइसी कर्मी भी हड़ताल पर रहे. पोस्ट ऑफिस, एलआइसी और बैंकों के हड़ताल रहने से चक्रधरपुर में करीबन तीन करोड़ का ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा. इधर, हड़ताल में रहने वाले कर्मी अपने बैंक के आगे विरोध-प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि न्यूनतम वेतन 26 हजार और पुरानी पेंशन योजना समेत 17 मांगों के समर्थन में हड़ताल की गयी थी. वहीं बैंक के मुख्य द्वार पर हड़ताल का बैनर लगा दिये गये थे. हड़ताल के कारण लंबी दूरी की बसें भी नहीं चली. वहीं हड़ताल का समर्थन ट्रांसपोर्टिंग करने वाले एजेंसी ने भी किया. इधर, अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में कार्यरत एएनएम भी हड़ताल का समर्थन किया. एएनएम काला बिल्ला लगाकर काम किया. इंदिरा कुमारी ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का हम समर्थन करते हैं. हालांकि कि इस हड़ताल से हमसे किसी को परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel