चाईबासा.
पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में राकेश रंजन ने बुधवार को निवर्तमान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व आशुतोष शेखर ने नये पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. विदित हो कि जिले के नये पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन भारतीय पुलिस सेवा 2017 बैच के पदाधिकारी हैं. वे झारखंड सशस्त्र पुलिस 01 में समादेष्टा पद पर रहे हैं. पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस तंत्र को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसपी के समक्ष रखीं समस्याएं
चाईबासा.
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की चाईबासा शाखा के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिले के नये पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से उनके कार्यालय में भेंट की. पदाधिकारियों ने एसपी को पुलिस की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज, सचिव ताराचांद महतो और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है