चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से 23 पंचायतों के विकास की योजना तैयार होती है. हालांकि, प्रखंड कार्यालय जाने वाली तमाम सड़कें जर्जर स्थिति में हैं. सड़कों पर बडे़-बडे़ गड्ढे बन गये हैं. गड्ढों में बारिश का पानी जमने से तालाब की स्थिति बन गयी है. परिसर कीचड़मय हो गया हैं. प्रखंड कार्यालय आने वाले कर्मचारी व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां अंचल कॉलोनी में सैकड़ों लोग मकान बनाकर रहते हैं. साफ सफाई के अभाव से प्रखंड कार्यालय में झाड़ियां उग गयी हैं. प्रखंड परिसर में नाली नहीं होने के कारण जगह-जगह बारिश का पानी जम रहा है.
प्रखंड परिसर में इन विभागों के चल रहे कार्यालय
प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कोल्हान प्रमंडलीय मिट्टी जांच केंद्र, आधार केंद्र, झारखंड राज्य वन विभाग निगम लिमिटेड का कार्यालय, खाद आपूर्ति विभाग का गोदाम, शिव मंदिर, मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र योजना, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों का क्वार्टर, प्रखंड खाद आपूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड प्रमुख का कार्यालय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कार्यालय, विधायक कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का कार्यालय, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्यालय, भूमि संरक्षण विभाग, मजिस्ट्रेट आवास, सिंगल विंडो सेंटर, पंचायती राज पदाधिकारी का कार्यालय, जेएसएलपीएस का कार्यालय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय.प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़कों का हाल
– प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जल जमाव होने से मुख्य द्वार की सड़क कीचड़मय– एनएच-75(ई) स्थित मानकी-मुंडा भवन से खाद्य आपूर्ति गोदाम तक सड़क जर्जर
– अंचल कॉलोनी एनएच-75(ई) से सिंगल विंडो सेंटर में उखड़ी गिट्टी– सिंगल विंडो सेंटर से क्वार्टर जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे
– खाद्य आपूर्ति गोदाम जाने वाली तमाम सड़कों की स्थिति दयनीय– मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र से गोदाम जाने वाली सड़क जर्जर
कोट
1) प्रखंड कार्यालय से 23 पंचायतों में विकास की किरणें पहुंचती हैं, लेकिन ब्लॉक की स्थिति काफी खराब है. ब्लॉक की बिल्डिंग छोड़कर परिसर और रास्ते खराब हो गये हैं. ब्लॉक का मुख्य द्वार जर्जर अवस्था में है. सभी सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए सड़कों का निर्माण और मुख्य द्वार की मरम्मत करायी जाये.
-जगदीश प्रधान
, पनसुवां2) 2 साल पहले नगर परिषद ने अंचल कॉलोनी में लाखों रुपये खर्च कर एनएच-75(ई) से सिंगल विंडो सेंटर तक 500 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण किया था. कुछ दिनों में सड़क से गिट्टी उखड़ गयी. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. विवश होकर लोगों और कॉलोनी में रहने वालों को जर्जर सड़क से आवाजाही करनी पड़ रही है.– कृष्ण प्रधान
, पनसुवां3) प्रखंड कार्यालय की दुर्दशा को देख आक्रोश होता है. इसी कार्यालय से सैकड़ों गांव की विकास करने का जिम्मा है. कार्यालय का विकास नहीं हो रहा है. कार्यालय जाने वालीं तमाम सड़कें जर्जर अवस्था में है. लोगों का चलना दूभर हो गया है. लोग प्रखंड कार्यालय आने से भी कतरा रहे हैं. सड़कों पर बारिश का पानी जमाव होने से तालाब बना हुआ है.
– श्रीबंत कुमार प्रधान
, पोर्टरखोली4) रोजाना 23 पंचायतों से हजारों ग्रामीण ब्लॉक से संबंधित कार्य को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं. कार्यालय की दुर्दशा को देखकर सभी परेशान हैं. ब्लॉक परिसर में जगह-जगह जल जमाव है. लोगों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र ब्लॉक परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाया जाये. जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया जाये.– रवि महतोB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है