चांडिल.
ईचागढ़ प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय घुनिया टोला के सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक) अपूर्व कुमार आदित्य देव (48 वर्षीय) का दो जून को रांची स्थित रिम्स में हार्ट अटैक निधन हो गया. वे विगत छह वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बड़े अस्पताल में इलाज नहीं करा सके. अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है. उनके परिवार में पत्नी अष्टमी कुमारी व तीन बेटियां हैं. बेटियों में सुकृति कुमारी 12 वर्ष, दीप शिखा 8 वर्ष व साइना 11 माह की है. पत्नी बेटियों के पालन-पोषण व पढ़ाई से लेकर चिंतित है. फिलहाल रिश्तेदार मदद कर रहे हैं. परिजनों ने सरकार से मांग की है कि पत्नी की नियुक्ति व आर्थिक सहयोग मिले.ईचागढ़ गांव से विस्थापित है परिवार
चांडिल डैम के निर्माण के समय अपूर्व कुमार आदित्यदेव की जमीन अधिग्रहण किया गया था. उन्हें सरकार से मुआवजा राशि मिली थी, जो खत्म हो गयी. वर्षों बाद भी पुनर्वास योजना के तहत जमीन नहीं मिली है. डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़ गांव जलमग्न हो जाता है. अपूर्व कुमार आदित्यदेव के परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है