बक्सर
. नगर के सोमेश्वर स्थान मुहल्ला स्थित घर से टहलने के लिए निकला एक व्यक्ति गायब हो गया है. काफी खोजबीन के बाद उसका सुराग न मिलने पर एकलौती बेटी संध्या कुमारी द्वारा टाउन थाना में शिकायत की गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके पिता विनोद शर्मा पटना जिला अंतर्गत जानीपुर थाना क्षेत्र के विरनचक के निवासी हैं. वे यहां सोमेश्वर स्थान गयात्री नगर वार्ड संख्या 06 स्थित अपनी एकलौती संतान संध्या कुमारी के घर में बेटी की शादी के बाद से ही रहते थे. 06 मई को सुबह 07:00 बजे वे टहलने के लिए घर से निकले, परंतु घर वापस नहीं लौटे. इस बीच नाते रिश्तेदारों से लेकर उन्हें जानने वाले के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.इसके बाद संध्या द्वारा 10 जून को थाना में आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है