चाईबासा.
उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो व एसडीपीओ बहामन टूटी ने शुक्रवार को झींकपानी अंचल क्षेत्र अंतर्गत माटागुटू-बिष्टुमपुर रेलवे ओवरब्रिज परियोजना (आरओबी-21) की कार्य प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि एनएच-75ई पर निर्माणाधीन आरओबी-21 परियोजना को लेकर बिष्टुमपुर गांव के 33 और माटागुटू गांव के 21 रैयतों से भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया चल रही है.
बिष्टुमपुर के 31 रैयतों में 14 को 2,95,93,816 रुपये मुआवजा भुगतान के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को भेजा गया है. वहीं, 7 अन्य रैयतों को 2,48,54,207 रुपये भुगतान के लिए दस्तावेज उपलब्ध है. उनके बैंक खातों का वेरिफिकेशन पोर्टल पर किया जा रहा है.
माटागुटू के 21 रैयतों में 10 के लिए कुल 3,43,29,767 रुपये की राशि अग्रसारित की गयी है, जिनमें से 7 रैयतों को 2,59,49,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिये गये हैं. निरीक्षण के दौरान झींकपानी बीडीओ, अंचलाधिकारी, स्थानीय ग्रामीण मुंडा, रैयत व राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है