22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बारिश ने किया बेघर, प्लास्टिक व पड़ोसी का आसरा

आनंदपुर प्रखंड में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने काफी तबाही माचायी. पहाड़ी नदी, नाले, तालाब उफान पर रहे.

आनंदपुर.

आनंदपुर प्रखंड में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने काफी तबाही माचायी. पहाड़ी नदी, नाले, तालाब उफान पर रहे. जलस्तर बढ़ने से बेड़ातुलुंडा नाला पर बने पुल का अप्रोच रोड बह गया. इसके कारण बेड़ातुलुंडा गांव के 1100 की आबादी प्रभावित रही. ग्रामीण लंबी दूरी तय कर काकुरदा, बुढ़ीबिल होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच रहे हैं.

बारिश से कई घर ढहे

लगातार बारिश से दीवारों में आयी नमी से कच्चे घर ढह गये. इनमें अधिकतर घराें की दीवार गिर गयी. खपरैल और एस्बेस्ट्स सीट गिर गये. पीड़ित परिवार प्लास्टिक टांगकर परिवार के साथ रहने को विवश हैं. कुछ पड़ोसियों के घर शरण लिये हुए हैं. पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक कोई सहायता मुहैया नहीं करायी है. वहीं, आपदा प्रबंधन के तहत प्रशासन की ओर से पीड़ितों से आवेदन लिया जा रहा है. मुखिया अनिल नायक ने बताया कि बारिश से बेड़ातुलुंडा के जंगलु सिंह, लालू सिंह, राजेश सिंह, सोमरु सिंह, काकुरदा के सेठु सिंह, मंदोदरी देवी, मोरंग के बच्चू नायक और बुढ़ीबील की सीता तांती समेत बेड़ाकेंदुदा पंचायत के सात घर ढह गये हैं. सामान भी बर्बाद हो गये. रोबकेरा पंचायत के कोलेडा गांव में दीपिका प्रधान, आनंदपुर के सरगीडीह टोला में शारदा देवी का मकान ध्वस्त हो गया.अप्रोच सड़क टूट जाने से पैदल जाने वाले ग्रामीण नाला पार कर डुमिरता जा रहे हैं. नाला में काफी फिसलन है, जिसके कारण दुर्घटना की संभावना है. कुछ लोग काकुरदा, बुढ़ीबील होकर जा रहे हैं. काकुरदा सीमा से मुख्य सड़क तक की सड़क जर्जर है.

प्रभा देवी

, स्वास्थ्य सहिया, बेड़ातुलुंडाचार वर्ष पूर्व बने बेड़ातुलुंडा नाला पुल का अप्रोच सड़क दूसरी बार बह गया. इस रास्ते से आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है. नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ग्रामसभा की गयी. जल्द इसे लेकर कोई पहल नहीं हुई तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

समीर तोपनो

, पूर्व मुखिया प्रत्याशी, बेड़ातुलुंडा लंबे अरसे के बाद 4 साल पहले सड़क और पुल का निर्माण किया गया था. पुल का अप्रोच सड़क टूट जाने से प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी काफी दिक्कत हो रही है.

भागीरथी सिंह

, ग्रामीण, बेड़ातुलुंडा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel