23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जबतक संसार है, प्रभु यीशु का बलिदान याद रहेगा

चाईबासा. ईसाई समुदाय ने श्रद्धा के साथ मनाया ‘गुड फ्राइडे’, चर्चों में विशेष प्रार्थना हुई

चाईबासा. चाईबासा व आसपास में शुक्रवार को ईसाई समुदाय ने श्रद्धा के साथ ‘गुड फ्राइडे’ मनाया. शहर के जीईएल चर्च, सीएनआइ चर्च समेत सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा हुई. विश्वासियों ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद कर सामूहिक प्रार्थना की. कहा गया कि जबतक संसार रहेगा, प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया जायेगा. उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया.

मुक्ति दिलाये यीशु नाम…गीत गूंजे

रोमन कैथोलिक चर्च में मसीह समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के संदेश को याद किया. इस अवसर पर संत जेवियर बालक स्कूल मैदान में सामूहिक प्रार्थना सभा हुई. प्रभु यीशु को दी गयी यातनाओं की घटना को क्रूस रास्ता के रूप में झांकियां में दिखाया गया. झांकियों को बलिदान प्रार्थना से जोड़ा गया. विश्वासियों ने यातनाओं का संस्करण प्रस्तुत किया. हमारे जीवन में प्रेम, करुणा, क्षमा ओर बलिदान को आत्मसात करने और विश्व शांति को लेकर प्रार्थना हुई. प्रार्थना सभा के समय मुक्ति दिलाये यीशु नाम, शांति दिलाये यीशु नाम… भक्ति गीत गूंजते रहे.

मिस्सा पूजा में क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष त्यागने का संकल्प

पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्तीन कुल्लू और फादर यूजिन एक्का ने मिस्सा पूजा की. फादर यूजिन एक्का ने कहा कि ईसा मसीह ने मानव जीवन में प्रेम, करुणा, क्षमा और बलिदान का संचार करने के लिए धैर्यपूर्वक मृत्यु को स्वीकार किया. उन्हें दंड देनेवालों के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की. ईसा मसीह के वचनों को जीवन में उतारकर क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष त्यागकर प्रेम और शांति के मार्ग पर चलना है. मौके पर पाताहातु, जेवियर नगर, गुटुसाई, लुपुंगुटु, सुफलसाई समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के चर्च में काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel