23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लंबित परीक्षाओं व बीएड पाठ्यक्रम की खामियां दूर हों

कुलपति से मिले पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी, विश्वविद्यालय में सुधार की मांग

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने कुलपति से मुलाकात कर छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा. छात्र संघ ने विश्वविद्यालय में लंबित समस्याओं से अवगत कराते हुए नौ प्रमुख बिंदुओं पर कुलपति का ध्यान आकर्षित किया.

छात्रों के भविष्य पर संकट

छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता से मिलकर बताया कि 2017-20, 2018-21 और 2019-22 सत्र के स्नातक इलेक्टिव द्वितीय पत्र की परीक्षा अब तक आयोजित नहीं हुई है. इस कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है और वे शिक्षक बनने की अर्हता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. अन्य विश्वविद्यालयों में स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई है, उसी तर्ज पर कोल्हान विश्वविद्यालय में भी यह परीक्षा जल्द आयोजित कराई जाए. साथ ही, नया अंकपत्र प्रदान करने की मांग की गई.

बीएड पाठ्यक्रम में सुधार की मांग

संघ ने बताया कि 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक मेथड पेपर पढ़ाया जा रहा है, जबकि एनसीटीइ के नियमानुसार दो मेथड पेपर अनिवार्य हैं. झारखंड के अन्य विश्वविद्यालयों ने इस कमी को दूर कर छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया है, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई. संघ ने जल्द से जल्द दूसरे मेथड पेपर की परीक्षा आयोजित करने और नया अंकपत्र जारी करने की मांग की. कुलपति ने इस मुद्दे पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग

संघ ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा, परीक्षा आयोजन में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया था. संघ ने जांच के उपरांत ही परिणाम घोषित करने की मांग की.

अन्य प्रमुख मांगें

क्षेत्रीय भाषाओं के लिए अलग विभाग : संताली, हो, कुरमाली, उड़िया, बांग्ला और कुड़ूख भाषाओं की पढ़ाई के लिए अलग विभाग की स्थापना.

बंद कॉलेजों में पुनः पढ़ाई शुरू हो : टाटा कॉलेज, चाईबासा और जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर में बीएड पाठ्यक्रम पुनः शुरू की जाए.

कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग : एजेंसी द्वारा नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मियों का 10 महीनों से लंबित वेतन शीघ्र भुगतान किया जाए.

वोकेशनल शिक्षकों का नवीनीकरण एवं वेतन: वोकेशनल शिक्षकों का नवीनीकरण कर उनका वेतन शीघ्र जारी किया जाए.

कॉलेज कंटीन्जेंसीज का भुगतान: पिछले 10 महीनों से लंबित भुगतान किया जाए, जिससे कॉलेजों का विकास कार्य फिर से शुरू हो सके.

नवनियुक्त शिक्षकों की वेतन वृद्धि: जेपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षकों का वेतन पिछले 4 वर्षों से बिना वृद्धि के रुका हुआ है, इसे शीघ्र बढ़ाया जाए.

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ उपसचिव बीरेंद्र कुमार, छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, टाटा कॉलेज छात्र संघ सचिव पीपून बारिक, हीरालाल गोप, विवेक पांडे, अनंत कुमार, विद्युत कुमार, अभिषेक साहू सहित कई छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel