22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बामड़ा में थर्ड लाइन की मिट्टी धंसी, ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

लगातार हो रही बारिश से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.

चक्रधरपुर.

लगातार हो रही बारिश से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. बमड़ा में रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी धंस गयी है. इसे देखते हुए राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड ( बामरा) में थर्ड लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चलायी जा रही हैं. ऐसे में मुंबई से आने व जाने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. ट्रैक पर जमा पानी की निकासी की जा रही है. ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल लाइन की निगरानी के लिए टीम गठित की गयी है. टीम लगातार स्थिति का जायजा ले रही है. दूसरी ओर आपातकालीन स्थिति में ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेन सुरक्षित परिचालन पर ध्यान दिया जा रहा है.

पुल-पुलियों की 24 घंटे हो रही निगरानी

मॉनसून को लेकर रेल मंडल के सैकड़ों पुल व पुलियों की निगरानी हो रही है. कई पुलिया में पानी भरने, तो पुल के ऊपर से पानी बहने की स्थिति आ जाती है. इसे लेकर रेलवे ने पुल व पुलियों की 24 घंटे निगरानी कर रही है, ताकि ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन हो सके.

महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक को लेकर आज से 31 अगस्त तक सात ट्रेनों का होगा ठहराव

जमशेदपुर/चक्रधरपुर.

सावन को लेकर महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए 8 जुलाई से 31 अगस्त तक दर्जन से भी ज्यादा यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है. स्टॉपेज सिर्फ दो मिनट के लिए दिया गया है. इसके तहत टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्स, उत्कल एक्स, साउथ बिहार एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, संबलेश्वरी एक्सप्रेस और टाटा-एर्नाकुम एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है. रविवार और सोमवार को उत्कल, साउथ बिहार, संबलेश्वरी व इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. इसी तरह से बिलासपुर एक्सप्रेस और टाटा-इतवारी का ठहराव 8 जुलाई से दिया गया है. टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रविवार और मंगलवार को ठहरेगी.

विकास कार्य के कारण रद्द रहेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर.

दपू रेलवे के आद्रा रेलमंडल में विकास कार्य के कारण 7 से 13 जुलाई तक आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 7 व 9 जुलाई को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस व 11 जुलाई को आद्रा-मेदिनीपुर-आद्रा इएमयू पैसेंजर रद्द रहेगी. जबकि 7 से 13 जुलाई तक टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर आद्रा में और 7 व 11 जुलाई को भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर महुदा में यात्रा समाप्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel