चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के दो महत्वपूर्ण रेलखंडों से स्थायी गति प्रतिबंध को हटा दी है. रेल सेवाओं में सुधार के निरंतर प्रयासों में यह महत्वपूर्ण कदम है. जिससे यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों दोनों के लिये काफी समय की बचत और अधिक ट्रेनों का परिचालन संभव होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-कुआरमुंडा व बड़ाजामदा-गुवा रेलखंड में गति प्रतिबंध को हटा दी है और नयी औसत गति निर्धारित की है. जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-कुआरमुंडा सेक्शन (अप व डाउन) में करीब 15 किमी तक सेक्शनल स्पीड 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे की गई है. जबकि बड़ाजामदा-गुवा सिग्नल लाइन सेक्शन में करीब 9 किलो मीटर में सेक्शनल स्पीड 60 से बढ़ाकर 65 किमी प्रति घंटे की है.स्पीड बढ़ने से ट्रेनों की औसतन समय 10 से 15 मिनट तक की बचत होगी
बढ़ी हुई रफ्तार से रेल मंडल में समय पर अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो गया है. इस सेक्शन में सेक्शनल स्पीड बढ़ने से ट्रेनों की औसतन समय 10 से 15 मिनट तक की बचत होगी. मालूम रहे कि रेल मंडल में ट्रेनों व मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिये रेलखंडो में समपार फाटकों को बंद किया गया. इसके स्थान पर रेलवे ब्रिज, अंडर पास व अंडरब्रिज एवं आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ कर ट्रैक की क्षमता बढ़ाने का काम हो रहा है.रेलखंड
किमी के बीच बढ़ी रफ्तार
राउरकेला-कुआरमुंडा (अप) 418/14बी – 419/05बीराउरकेला-कुआरमुंडा (अप) 420/11बी – 421/14बी
कुआरमुंडा-राउरकेला (डाउन) 421/14बी – 420/11बीकुआरमुंडा-राउरकेला (डाउन) 419/05बी – 418/14बी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है