प्रतिनिधि, चाईबासा
जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों के हित में बुधवार की सुबह सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान का सील खोल दिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो व अन्य पदाधिकारियों ने एसोसिएशन गेट का ताला खोला. एसडीओ ने बताया कि मैदान खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगा. इसपर खिलाड़ियों व खेलप्रेमी ने हर्ष जताया है. खिलाड़ियों ने बताया कि बुधवार सुबह अभ्यास करने मैदान पहुंचे, तो गेट पर लाल कपड़े से ताला सील पाया. हताश होकर बिना अभ्यास वापस लौट गये. हालांकि, मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोग भी लौट गये. इसकी जानकारी सरकार तक पहुंची, तो जिला प्रशासन को खिलाड़ियों के हित में मैदान को पुनः खोलने का निर्देश दिया.
खिलाड़ियों ने राज्य सरकार का आभार जताया: मैदान का ताला खुलने पर खिलाड़ियों ने खुशी जतायी. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय व खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री व उपायुक्त चंदन कुमार के प्रति आभार जताया. युवकों ने कहा कि शहर में खेल मैदान नहीं है. एकमात्र मैदान सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन है. इसी मैदान में प्रतिदिन प्रैक्टिस करते हैं. अभी होमगार्ड की बहाली होने वाली है. इसकी तैयारी मैदान में करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है