जैंतगढ़. चंपुआ में केंद्रीय विद्यालय (केवी) की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग अब साकार हो गयी है, जिससे नगरवासियों में अपार हर्ष है. इस विद्यालय के लिए स्थानीय लोगों ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया. मंत्री, अधिकारी, सांसद और विधायक तक अपनी मांग पहुंचायी. यहां तक कि न्यायालय का दरवाज़ा भी खटखटाया गया. आखिरकार लगातार प्रयासों के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, क्योंझर के सांसद अनंत नायक और चंपुआ विधायक सनातन महकुड़ के संयुक्त प्रयास से यह परियोजना धरातल पर उतर गयी. इसी वर्ष से केंद्रीय विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल विद्यालय का अपना भवन तैयार नहीं हो सका है. भवन निर्माण पूर्ण होने तक चंद्रशेखर कॉलेज, चंपुआ के आर्ट्स ब्लॉक में कक्षाएं चलायी जायेंगी. इस सत्र में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी. विद्यालय के आरंभ और इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होने की खबर से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
चंपुआ बनेगा शिक्षा का केंद्र
शिक्षाविद प्रदीप प्रधान ने कहा, “चंपुआ की वर्षों से लंबित मांग को अब मान्यता मिल गयी है. इससे यह क्षेत्र शिक्षा का हब बनेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक बधाई के पात्र हैं.
नामांकन प्रक्रिया और आयु सीमा
शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी. यह कार्य प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जाएगी.
प्रवेश के लिए आयु सीमा इस प्रकार होगी:
कक्षा 1 : 6 से 8 वर्षकक्षा 2 : 7 से 9 वर्ष
कक्षा 3 : 8 से 10 वर्षकक्षा 4 : 9 से 11 वर्षकक्षा 5 : 9 से 11 वर्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है