मनोहरपुर/आनंदपुर.
मनोहरपुर के उन्धन के 14 वर्षीय सौरभ विषय की मौत का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के विरोध में बुधवार को आनंदपुर बाजार बंद रहा. वहीं शाम में महिला, पुरुष, युवाओं ने मनोहरपुर बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार लगायी. इस दौरान लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां पकड़े हुए संत अगस्तीन कॉलेज चौक के समीप से कतारबद्ध होकर शहर का भ्रमण किया. काजी मोहल्ला, साप्ताहिक बाजार, हॉस्पिटल होते हुए बैंक रोड होकर कैंडल मार्च स्थानीय हाजरा परिसर पहुंचा. जहां सभी ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. बंद के दौरान आनंदपुर, नारायण टोला व भालुडुंगरी में सुबह से ही दुकानें बंद रही. सरकारी संस्थान, स्कूल, बैंक आदि सामान्य दिनों की तरह खुले रहे. गाड़ियों का आवागमन भी सुचारू रूप से हुआ. मालूम हो कि सौरभ का शव कल्याण विभाग के आदिवासी छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में मिला था. सौरभ आरटीसी पब्लिक स्कूल का छात्र था. कैंडल मार्च में जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य विजय भेंगरा, शिवप्रताप सिंहदेव, प्रश्नों सिंहदेव, पिंटू गुप्ता, राजकिशोर गंतआइत, संजीव गंतआइत, मुनीलाल सुरीन, अनिल भुइयां, उज्ज्वल महापात्र, विभूवेंद्र प्रताप सिंहदेव, विश्वनाथ राउत, सुमन देवी, पूर्णिमा राउत , सरोज देवी, रिंकी, देवी, सुशीला टोप्पो, राजेश राउत, सुभाष अग्रवाल, नन्हे महाराज, मनोज सिंहदेव, अवनी साव, सुमित नंदा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.क्या है मामला
आरटीसी पब्लिक स्कूल के नौवीं के छात्र सौरभ विषय का शव 21 जून को संदेहास्पद स्थिति में छात्रावास से मिला था. परिजनों ने उक्त मामले में विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. हालांकि, बच्चे के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया है. ग्रामीणों की मांग पर फॉरेंसिक जांच की गयी. अबतक कोई रिपोर्ट नहीं आयी है. इधर, मौत के कारणों का पता नहीं चलने से परिवार समेत पूरा प्रखंड आक्रोशित है. सौरभ के पिता आरत भंजन विषय उर्फ राहुल विषय ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे को मारकर आत्महत्या का रूप दिया गया है. उसके शरीर में चोट के निशान थे.सौरव की मौत मामले की निष्पक्ष जांच हो और उसे उचित न्याय मिले. हम एसपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जांच हो रही है. हमें अभी तक जांच से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है. जांच से अगर हम संतुष्ट नहीं होंगे तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
– संजीव गंताइत, आनंदपुर, झामुमो कार्यकर्ता
स्कूल में किसी छात्र की मौत होने पर विद्यालय प्रशासन एक दिन का अवकाश घोषित करता है. सौरव की मौत की घटना से विद्यालय प्रबंधन संवेदनशील नहीं है. मृतक को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है. उसे न्याय दिलाने के लिए हम संवैधानिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
– विभूंद्र नारायण सिंहदेव, आनंदपुर, सामाजिक कार्यकर्ता
आरटीसी स्कूल छात्रावास में छात्र की मौत मामले का प्रशासन निष्पक्ष जांच करे. –विजय भेंगरा, जिप सदस्य, आनंदपुर प्रखंड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है