नोवामुंडी. विज्ञान (साइंस) संकाय में स्टेट का सेकेंड टॉपर बना अंकित कुमार साह नोवामुंडी इंटर कॉलेज का छात्र है. उसे उसे 476 अंक (95.2 फीसदी) मिले हैं. अंकित कुमार निर्धन परिवार से है. आने वाला छात्र अंकित कुमार के पिता अनिल साह चाय दुकान चलाते हैं. अंकित ने साबित कर दिया कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हालात नहीं, हौसले मायने रखते हैं. पिता की चाय दुकान के पीछे बैठकर पढ़ाई करने वाले अंकित ने कभी हालात को अपने सपनों के बीच नहीं आने दिया. कंप्यूटर साइंस में करियर बनाना चाहता है अंकित अंकित ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई की. समय का प्रबंधन और पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास से सफलता मिली है. उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई को प्राथमिकता दी. अंकित ने जेईई मेन में 99.68 परसेंटाइल हासिल किया. उसका लक्ष्य जेईई एडवांस्ड क्रैक कर देश के टॉप आइआइटी संस्थान में दाखिला लेना है. वह कंप्यूटर साइंस में करियर बनाना चाहता है. देश के तकनीकी विकास में योगदान देना चाहता है. माता-पिता हुए भावुक, बोले-बेटे ने संघर्ष को सम्मान दिया अंकित के राज्य में सेकंड टॉपर बनने की खबर से पिता अनिल साह की आंखों में आंसू आ गये. उन्होंने कहा कि बेटे ने हमारी मेहनत और संघर्ष को सम्मान दिया है. उसके सपने को पूरा करने में हम उसके साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है