23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : वैश्विक दृष्टिकोण,विकास और सेवा का संगम है रोटरी क्लब

ोटरी क्लब का स्थापना दिवस मना, क्लब के पदधारियों को दिलायी गयी शपथ

चाईबासा. रोटरी क्लब चाईबासा का 65वां स्थापना दिवस शनिवार को एक होटल में मनाया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर से आये पूर्व मंडल राज्यपाल रो रोनाल्डो डिकोस्टा और विशिष्ट अतिथि उप राज्यपाल देवेंद्र नाथ जेना का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि श्री डिकोस्टा ने रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास दोदराजका और सचिव हीना ठक्कर को नये सत्र 2025-26 के लिए शपथ दिलायी.

रोटरी क्लब के नये सदस्यों के नामों की हुई घोषणा :

नवनिर्चाचित अध्यक्ष विकास दोदराजका ने नए सत्र 2025-26 के पदधारी सदस्यों के नामों की घोषणा की. नई टीम में डॉ वीणा मुंधड़ा को उपाध्यक्ष, रमेश दत्तानी को सह सचिव, कुणाल साव को कोषाध्यक्ष, विष्णु भूत को सार्जेंट एट आर्म्स, सौरव प्रसाद को तकनीकी अधिकारी, सुशील मुंधड़ा को क्लब प्रशासन, सुनीत खिरवाल को रोटरी फाउंडेशन, निरंजन साव को क्लब लर्निंग फैसिलिटर, विक्रम खीरवाल यंग लीडर्स कॉन्टैक्ट, अनिल शर्मा को जल संरक्षण एवं पर्यावरण, प्रवीण पटेल को क्लब मेंटर, अशोक गुप्ता को बाल सुरक्षा, अंजू राठौड़ को एग्जीक्यूटिव सचिव, अभिषेक दोदराजका को मेंबरशिप चेयर, जीएस खोखर को सामाजिक संपर्क, महेश खत्री को कम्युनिटी सर्विस चेयर, मदन लाल गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय सेवा चेयर, डॉ सौम्य सेनगुप्ता को स्वास्थ्य सेवा विभाग, देवजानी डे को सेनिटेशन, डॉ विजय मुंधड़ा को पल्स पोलियो, कविता शर्मा बुलेटिन हीना और शीतल मुंधड़ा को नियुक्त किया गया.

रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था: डिकोस्टा

डिकोस्टा ने कहा कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसके माध्यम से सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से किया जा सकता है. साथ ही यूथ एक्सचेंज के द्वारा युवाओं के लिए अन्य राष्ट्रों को समझने जानने और देखने का अवसर मिलता है. रोटरी की कई ऐसी योजनाएं हैं जो पर्यावरण, स्वास्थ्य और समुदाय के विकास के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है. रोटरी क्लब न केवल समुदाय की सेवा बल्कि सदस्यों के व्यक्तित्व के विकास पर भी कार्य करती है. विशिष्ट अतिथि देवेंद्रनाथ जेना ने रोटरी के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की. मंच का संचालन रो विक्रम खीरवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रो शीतल मूंधड़ा ने किया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्य एवं जमशेदपुर, चक्रधरपुर, रांची सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel