चाईबासा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला जायेगा. इसमें गत वर्ष की उपविजेता टीम रांची का मुकाबला मेजबान पश्चिमी सिंहभूम से होगा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये सुपर डिवीजन मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो व जमशेदपुर को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी है. वहीं रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर डिवीजन के दूसरे मुकाबले में रांची ने गत वर्ष की चैंपियन टीम सिमडेगा व धनबाद को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है. 50-50 ओवर के खेले जाने वाले फाइनल मैच का प्रारंभ प्रातः 9 बजे से होगा. पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 4 बजे निर्धारित है. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर रहेंगे. प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 80,000 रुपये, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 60,000 रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है