25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अंडर-17 बालिका में बंगाली विद्यालय और अंडर-15 बालक में आदिवासी संस्कृत विद्यालय बना विजेता

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत चक्रधरपुर में प्रखंड स्तरीय मुकाबलों का आयोजन सोमवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में किया गया.

चक्रधरपुर.

सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत चक्रधरपुर में प्रखंड स्तरीय मुकाबलों का आयोजन सोमवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग एवं अंडर-17 बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गये. इसमें खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

अंडर-17 बालिका

इस वर्ग में कुल 3 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला हाइस्कूल बंगाली बालिका एवं मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय की बालिका टीमों के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इसके बाद टाइब्रेकर का सहारा लिया गया. इसमें बंगाली बालिका विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत हासिल की.

अंडर-15 बालक वर्ग

इस वर्ग में कुल 7 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. इसका फाइनल मुकाबला आदिवासी संस्कृत विद्यालय चक्रधरपुर और कार्मेल स्कूल के बीच खेला गया. आदिवासी संस्कृत विद्यालय की टीम ने मजबूत रणनीति और बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए कार्मेल स्कूल को 2-0 के अंतर से पराजित कर दिया और खिताब अपने नाम किया.

जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेंगी दोनों टीमें

दोनों विजेता टीमें अंडर-17 बालिका वर्ग की हाइस्कूल बंगाली बालिका और अंडर-15 बालक वर्ग की आदिवासी संस्कृत विद्यालय चक्रधरपुर अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चक्रधरपुर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मंगलवार को होगा अंडर-17 बालक वर्ग का मुकाबला

आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का अगला चरण मंगलवार को खेला जाएगा. इसमें अंडर-17 बालक वर्ग की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का अहम योगदान रहा. इसमें प्रमुख रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, बलराज कपूर, अनिल प्रजापति, शिव शंकर प्रधान, अशोक हंस, काश्मीर कांडेयांग, रिंकी कुजूर, आशुतोष कुमार, देवाशीष रक्षित और प्रियंका कुमारी का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel