25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विद्यार्थियों की समस्याएं सात दिनों में नहीं सुलझीं, तो विवि में तालाबंदी करेंगे

छात्र संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति से मिला. उन्हें सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.

चाईबासा.

छात्र संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति से मिला. उन्हें सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि मांगों पर सात दिनों में आवश्यक निर्णय नहीं हुआ, तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जायेगी. विद्यार्थियों की मांगों में वर्ष 2015 के बाद बीएड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बचे एक मेथड पेपर और स्नातक में वर्ष 2017 से 2021 तक तीन सत्रों के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा ली जाये. इसे लेकर पूर्व में कई बार छात्रों ने आंदोलन किया. इस मामले में पूर्व में सिंडिकेट ने सहमति दे दी है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र में सुधार करते हुए एकेडमिक कैलेंडर को जारी करने की मांग की. टाटा कॉलेज व चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. मौके पर छात्र नेता मंजीत हांसदा, छात्र नेता पीपुन बारिक, छात्र नेता सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री प्रीति, छात्र नेत्री कंचन लता गागराई, अनुज पूर्ति, गिलवान अनवर, किशोर पोद्दार, सुप्रिया, आरती कालिंदी, विनोद कुमार गोप, लव किशोर आदि विद्यार्थी मौजूद थे.

पार्क व्यवस्थित करने व नयी पुस्तकें देने की

मांग

कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बने पार्क की रखरखाव व व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. सभी कॉलेजों के पुस्तकालयों में नयी शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम के तहत सिलेबस आधारित पुस्तक उपलब्ध करायी जायी.

सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधा हो बहाल

केयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों में मूलभूत सुविधा जैसे भवन, उपस्कर, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था की मांग की गयी. इसके लिए विश्वविद्यालय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करते हुए वास्तविक स्थिति की समय-समय पर जांच करायी जानी चाहिए.

कोल्हान विवि की परीक्षा नियंत्रक बनीं प्रो रिंकी दोराई

चाईबासा. टाटा कॉलेज चाईबासा के राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी दोराई को कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त आदेश के बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ अंजिला गुप्ता ने प्रो.दोराई को अधिसूचना की प्रति प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी. कुलपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. दोराई परीक्षा नियंत्रक के रूप में सफल सिद्ध होंगी. समय पर सारी परीक्षाओं का संपादन हो सकेगा. छात्रों की लंबित समस्याओं का निदान किया जाएगा. ज्ञात हो कि 13 जुलाई, 2025 को जेपीएससी से नियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अजय कुमार चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया था. प्रो.दोराई को 6 माह के लिए परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है.

बीडीएस फाइनल इयर सप्लीमेंट्री का परीक्षा फॉर्म 16 से भरें

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सोमवार को बीडीएस फाइनल इयर (सत्र 2020-24) की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के फॉर्म भरने की तिथि जारी की है. 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 2250 रुपये शुल्क देकर विद्यार्थी फॉर्म भर सकेंगे. इस अवधि में भरे गये फॉर्म को संबंधित कॉलेजों को 21 जुलाई तक जमा कराना होगा. वहीं, विद्यार्थियों को 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच फॉर्म को भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ 500 रुपये का विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा. विलंब शुल्क के साथ भरे गए फॉर्म को कॉलेजों को 26 जुलाई तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराना होगा.

यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 17 जुलाई तक बढ़ी

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय ने भारी बारिश व पिछले सप्ताह 3 दिन बैंकों के बंद रहने के कारण स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी गयी है. सोमवार को इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. इस विषय पर कई कॉलेजों के प्राचार्यों व छात्र संगठनों ने नामांकन की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था. इसे देखते हुए कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव की सलाह पर छात्र हित में तिथि विस्तारण की मंजूरी दी है. वहीं, आपार आइडी व कई स्कूलों से स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के कारण छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel