21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जलमीनार दो साल से खराब, आधा किमी दूर से पानी ला रहे ग्रामीण

टोंटो मध्य विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं, नदी में थाली धोने जाते हैं बच्चे

प्रतिनिधि, झींकपानी टोंटो प्रखंड के टोंटो कुम्हार टोली में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. कुम्हार टोली की 700 की आबादी को पानी के लिए आधा किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. कुम्हार टोली का एकमात्र चापाकल 6 माह से खराब पड़ा है. वहीं मध्य विद्यालय टोंटो में विद्यालय का अपना चापाकल नहीं है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोइया को भी आधी किलोमीटर दूर टोंटो बाजार से पानी ढोकर लाना पड़ता है. स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के बाद पानी पीने व थाली धोने के लिए भी टोंटो बाजार जाना पड़ता है. वहीं कुछ बच्चे टोंटो देव नदी थाली धोने जाते हैं. टोंटो में पेयजल के लिए लगायी गयी जलमीनार दो साल से खराब पड़ी है. इससे ग्रामीणों को जलमीनार का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का भी इस पर ध्यान नहीं है. कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, पर कोई पहल नहीं की जा रही है. टोंटो मध्य विद्यालय आज तक चापाकल नहीं लगा है. बच्चों का खाना बनाने के लिए आधा किलोमीटर दूर टोंटो बाजार से पानी लाना पड़ता है. बच्चे भी खाना खाने के बाद थाली लेकर धोने के लिए नदी चले जाते हैं. बेलमती मुंगिया, रसोइया ग्राम टोंटो की कुम्हार टोली में पेयजल की समस्या है. एकमात्र चापाकल के भरोसे 700 लोग हैं. चापाकल भी लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है. आधा किलोमीटर दूरी तय कर पेयजल लाना पड़ता है. माइकल मुंगिया, ग्रामीण टोंटो मध्य विद्यालय व कुम्हार टोली में जल समस्या को देखते हुए लंबे समय से डीप बोरिंग की मांग की जा रही है. पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की मांग को अनसुनी कर देते हैं. इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट हो रहा है. प्रशासन इसपर तुरंत ध्यान दे. काफी पेयजल संकट हो रही है. मुकेश मुंगिया, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel