चाईबासा. जिला शिक्षा परियोजना चाईबासा की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. अंडर-17 बालिका वर्ग का सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन मैदान और अंडर-15 बालक वर्ग का संत जेवियर बालक विद्यालय मैदान और अंडर -17 बालक वर्ग का मैच जिला स्कूल मैदान में खेला गया.
अंडर-15 बालक वर्ग के मैच में तांतनगर प्रखंड की टीम विजेता, मझगांव प्रखंड की टीम उपविजेता और गोइलकेरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में सदर चाईबासा की टीम विजेता, तांतनगर की टीम उपविजेता व खूंटपानी की टीम को तीसरे स्थान मिला. अंडर -17 बालिका वर्ग में जगन्नाथपुर की टीम विजेता, मझगांव की टीम उपविजेता व खूंटपानी की टीम तृतीय स्थान पर रही.विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
सभी विजेता व उपविजेता को समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिंह, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य अतिथियों के हाथों मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि ने कहा कि विजेता टीम अब प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. उन्होंने टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं. कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीओ सुभाष हेंब्रम समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
मंझारी में 165 तीरंदाजों ने साधा निशाना
दिवंगत राधे सुंबरुई व शिक्षाविद् महात्मा पूर्णचंद्र बिरुवा की स्मृति पर मंझारी प्लस टू हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 165 प्रतिभागी तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मझगांव विस के विधायक निरल पूर्ति व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, थाना प्रभारी रमेश गिरि, टाटा कॉलेज के प्रोफेसर रिंकी दोराई, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बुधन सिंह पूर्ति, शेखर बारिक, समाजसेवी विजय बारी, पंसस अनिल चांपिया, समाजसेवी चंद्र मोहन बिरुवा, युवा समाज सेवी राहुल बिरुवा, जिला तीरंदाजी संघ के पूर्व पदाधिकरी सोमनाथ लागुरी उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सह तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई चाईबासा के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु, तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ पाड़ेया, संयुक्त सचिव सुभाष जोंको, सह कोषाध्यक्ष बीरसिंह पूर्ति आदि का सहयोग रहा.प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर 10 बालिका वर्ग:
इंडियन राउंड (15 मीटर) में अनुष्का बोदरा प्रथम, समृद्धि सिन्हा द्वितीय व अलंकृता देवगम तृतीय.अंडर 10 बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (15 मीटर) में मिहिर महतो प्रथम, राजवीर बिरुवा द्वितीय व सागर जोंको तृतीय.अंडर 10 बालिका वर्ग :
रिकर्व वर्ग (15 मीटर) में भूमिका दिग्गी प्रथम, एलिन बिरुवा द्वितीय व नयरा बिरुवा तृतीय.अंडर 13 बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (20 मीटर) में अंश बारी प्रथम, लियु कुंकल द्वितीय,अनीश नायक तृतीय.अंडर 13 बालिका वर्ग:
इंडियन राउंड (20 मीटर) में चरना टूटी प्रथम, सुमन तिग्गा द्वितीय और ललिता बोदरा तृतीय रही.अंडर 15 बालक वर्ग:
इंडियन राउंड (30 मीटर) में मनसिंह पूर्ति प्रथम, जसवंत कुमार कुदादा द्वितीय और सोनामरा बिरुवा तृतीय.अंडर 15 बालिका वर्ग:
इंडियन राउंड (30 मीटर) में रचना बाेयपाई प्रथम, सलमी तिग्गा द्वितीय, प्रीणा बिरुवा तृतीयजूनियर बालिका वर्ग:
इंडियन राउंड (40 मीटर) में दिव्यांशी सामड प्रथम, अप्रैल पुरती द्वितीय, शीतल जारिका तृतीय.जूनियर बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (40 मीटर) में एंजल सुंडी प्रथम, सिंहराय माझी द्वितीय, सिकंदर सिरका तृतीय.सीनियर बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (50 मीटर) में विजय कुदादा प्रथम, सन्नी हेंब्रम द्वितीय, संजय सांडिल तृतीय.सीनियर बालिका वर्ग :
इंडियन राउंड ( 50 मीटर) में हीरामनी सिंकु प्रथम, रासमनी बेसरा द्वितीय, माेनित पूर्ति तृतीय.सीनियर बालक वर्ग:
रिकर्व राउंड (70 मीटर) में मैकलीन बारी प्रथम, विजय सुंडी द्वितीय, रमेश जेराई तृतीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है