चाईबासा.
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पांडुवादी गांव स्थित लुपुंगकुटी टोला में बुधवार की रात करीब तीन बजे सांप के काटने से सुषमा केराई (18) की मौत हो गयी. महिला के पति हरिचरण बोदरा ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाकर घर के अंदर जमीन पर सो गये. रात करीब तीन बजे पत्नी के बायें हाथ में चीती सांप ने काट लिया. पत्नी की नींद खुली, तो सांप को देखा. वह जल्दबाजी में हटने लगी. इस बीच सांप ने हाथ में दो बार और काट लिया. परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय गांव के ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराने लगे. इस दौरान सुषमा की स्थिति और बिगड़ती गयी. सुबह होते-होते उसकी हालत गंभीर हो गयी. इसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले जाया गया. वहां महिला की हालत अत्यधिक खराब होने के कारण चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गयी.छह माह पूर्व हुई थी शादी
पति ने बताया कि करीब छह माह पहले शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व उसके बड़े भाई दिउरी बोदरा की सांप काटने से मौत हो गयी थी. चिकित्सकों ने बताया कि महिला को अंतिम समय में अस्पताल लाया गया. महिला को समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकी. सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है