प्रतिनिधि, चाईबासा
मंझारी थाना के भगाबिला गांव में 25 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गयी. परिजनों ने महिला पालो बानरा को इलाज के लिए शनिवार सुबह सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गयी. रविवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. मृतका पालो बानरा, भगाबिला गांव निवासी रासिका बिरुवा की पत्नी थी. उसके तीन बच्चे हैं.बच्चे के साथ खटिया पर सोयी थी पालो
परिजनों ने करायी झाड़-फूंक
परिजनों ने ओझा बुलाकर झाड़-फूंक और पूजा-पाठ कराया, लेकिन महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती गयी. अंततः शनिवार को उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है