सोनुआ. सोनुआ थाना के बोयकेड़ा गांव के बांदाकोचा टोला में युवक ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर शव पास के जंगल में फेंक दिया. घटना गुरुवार की है. घटना की सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस ने शुक्रवार शाम को बांदाकोचा जंगल से शव को बरामद कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान बांदाकोचा टोला निवासी मंगल सिंह सुरीन के रूप में की गयी. शव को बरामदगी के साथ पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान हत्या मंगल सिंह सुरीन के पड़ोसी रामकिशन सुरीन द्वारा किये जाने की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर हत्यारोपी रामकिशन सुरीन को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हत्यारोपी रामकिशन सुरीन से पूछताछ शुरू कर हत्या कारणों की कोशिश में जुटी है. सोनुआ थाना में मृतक के परिजनों ने रामकिशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है