नोवामुंडी.
नोवामुंडी से चेन्नई में मजदूरी करने गया युवक लापता हो गया है. युवक से संपंर्क नहीं होने के कारण परिजन परेशान हैं. लखनसाई निवासी हरि महाराणा का पुत्र संजय महाराणा अपने मित्रों के साथ चेन्नई मजदूरी करने गया था. नोवामुंडी से 14 जुलाई को सभी निकले थे. चेन्नई पहुंचने के बाद आश्चर्यजनक तरीके से 19 जुलाई से लापता है. उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है. घर वाले काफी परेशान हैं. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी 5 साल की एक छोटी बेटी है. बेटी आराध्या अपने पिता के लिए रो रही है. संजय महाराणा की पत्नी, शुक्रमणि महाराणा ने बताया भुवनेश्वर के ठेकेदार बोल प्रधान चेन्नई में मजदूरी करवाता है. झारखंड से मजदूरों को चेन्नई ले जाता है. अब फोन करने पर वह कोई जवाब नहीं दे रहा है. उसने मुंडा, मुखिया और थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है