पटमदा.
पटमदा के बिड़रा गांव निवासी सत्यजीत कालिंदी (39) की सांप काटने से पटमदा सीएचसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गांव के बबलू रुहिदास ने बताया कि रविवार की रात में वह जमीन पर सो रहा था. तभी चित्ती सांप ने काट लिया. सोमवार सुबह 4 बजे सर्पदंश का अहसास होने पर उसने अपनी पत्नी दुलाली कालिंदी को इसकी जानकारी दी. सुबह 8 बजे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. तब शरीर में जहर फैल जाने से उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. देर शाम गांव में सत्यजीत का अंतिम संस्कार हुआ. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां ममता कालिंदी व लेली कालिंदी हैं. झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से 4 लाख की मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.कमलपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पटमदा. कमलपुर थाना के कुमीर गांव निवासी भूतु सिंह (45) का शव सोमवार सुबह एक पेड़ पर फांसी से झूलते अवस्था में पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था. इस कारण रविवार रात में गांव के पास जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह चरवाहों की नजर उसपर पड़ी, तो परिजनों के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. बताया गया कि भूतु सिंह तीन भाइयों में मंझला था. बड़ा भाई कमलपुर थाना में चौकीदार रह चुका है. उसकी मौत एक दशक पहले हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है