26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पा रहीं अंतरराज्यीय बसें, सड़क पर पार्किंग से बढ़ी परेशानी

चंपुआ बस पड़ाव में सुविधाओं का घोर अभाव, यात्री सुविधाएं विकसित करने की हो रही मांग

जैंतगढ़.चंपुआ अनुमंडल एक उपनगरीय और समृद्ध निर्वाचन क्षेत्र का मुख्यालय है. लेकिन यहां एक उन्नत बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. जिससे यहां पर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है.चंपुआ से दैनिक झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की राजधानी समेत इस्पात नगरी राउरकेला के लिए बसें चलती हैं. लेकिन यहां बस स्टैंड में सुविधाएं बेहतर नहीं होने से बसें प्रवेश नहीं कर पाती हैं. बसें सड़क के किनारे से यात्रियों को उठा रही हैं, जिससे यातायात समस्या दोगुनी हो रही है. कुछ बसें स्टॉप पर घंटों खड़ी रहती हैं और वहीं वाहनों की धुलाई भी होती है. इससे बस स्टॉप गंदा और अव्यवस्थित हो रहा है. जिस कारण यात्रियों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. वाहनों को इस तरह से पार्क किया जा रहा है कि दिनभर चलने वाली यात्री बसें भी ठीक से पार्क नहीं हो पा रही हैं. अंतरराज्यीय बसें बस स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पा रहीं. प्रशासन या एनएसी के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

आबादी के साथ बढ़ी बसों की संख्या, सुविधाएं में नहीं हुआ सुधार

चंपुआ की जनसंख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही यहां से संचालित होने वाली अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला यात्री बसों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. कुछ यात्री वाहन अवैध रूप से बस स्टैंड क्षेत्र को अपनी पार्किंग के रूप में उपयोग कर रहे हैं. कांग्रेस नेता गुरबख्श सिंह आहलूवालिया ने इस विसंगति का विरोध करते हुए क्षेत्र में सुचारू व्यापारिक, वित्तीय एवं यात्री यातायात के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बस स्टैंड का निर्माण कराने तथा यात्री बसों की नियमित पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराने की मांग की है. स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की है कि इस दिशा में तत्काल आवश्यक कदम उठाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel