26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सफलता के लिए परिश्रम के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं : बीपीओ

पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के टॉपर विद्यार्थियों को मिला सम्मान

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर प्रखंड के बीपीओ सुधीर शर्मा, धीरज सिंह, राजकुमार शर्मा, महेंद्र साहू, प्रधानाचार्य अरविंद पांडेय ने किया.

मौके पर बीपीओ सुधीर शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. परिश्रम करने वाले बच्चे ही सफल होते हैं. प्रधानाचार्य अरविंद पांडेय ने कहा कि अपना विद्यालय योजना के अनुसार चलता है. इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की चिंता की जाती है. विद्यालय में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ कई प्रकार के विकास की गतिविधि संचालित की जाती है. इसमें सफल विद्यार्थियों को उत्साहवर्द्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को पुरस्कृत करते हुए हमें गौरव का अनुभव हो रहा है. आगे नयी ऊंचाइयों को छुयें, यही हमारी कामना है. स दौरान कक्षा नवम की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत की. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुबोध गुप्ता ने सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया.

समारोह में ये थे उपस्थित:

समारोह में जगन्नाथपुर के बीपीओ सुधीर शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सदस्य महेंद्र साहू, प्रधानाचार्य अरविंद पांडेय, सुबोध गुप्ता, शारदा कुमारी आदि उपस्थित थे.

गुवा माइंस ने 50 बीपीएल छात्रों में बांटीं पुस्तकें

सेल की गुवा माइंस द्वारा चलायी जा रही सीएसआर के तहत निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा के 50 बीपीएल विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम गुवा माइंस के सीजीएम (मुख्य महाप्रबंधक) कमल भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित हुयी.

इस अवसर पर सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है. कंपनी का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहे. इस वर्ष 50 बीपीएल छात्रों को इसका लाभ दिया गया है. इस अवसर पर गुवा माइंस के जीएम माइंस एसपी दास, जीएम एचआर पीके सिंह तथा जीएम जियोलॉजी डॉ टीसी आनंद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel