चाईबासा.
कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने पर छात्र संघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है. छात्र संघ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि चाईबासा के टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज में इंटर की पढ़ाई होती थी. यहां नामांकन बंद होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. इन कॉलेजों में गांव क्षेत्र से काफी संख्या में विद्यार्थी अध्ययन करने आते हैं. ऐसे विद्यार्थियों को नामांकन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. वर्तमान स्थिति में कॉलेजों द्वारा लिए गए निर्णय से विद्यार्थियाें का शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ सकता है. गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के छात्र प्राइवेट संस्थानों की भारी फीस वहन नहीं कर सकते. इस बावत गुरुवार को छात्र नेताओं ने सामूहिक रूप से प्रेस वार्ता कर आंदोलन की बात कही.वर्तमान स्थिति के कारण छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में भारी आक्रोश है. कहा कि सरकार से मांग करता हूं तत्काल कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई शुरू की जाए. इससे छात्रों को राहत मिलेगी.
-सनातन पिंगुवा, जिला छात्र मोर्चा अध्यक्ष
पढ़ाई बंद से विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी हो रही है. छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर भी इसका गहरा प्रभाव है. जल्द ही सरकार द्वारा इस समस्या को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए.-पिपुन बारिक, पूर्व छात्र नेता
केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 के नियम के अनुसार राज्यपाल एवं माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची द्वारा जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ हैं, क्योंकि जिला में छात्रों के लिए पर्याप्त इंटर कॉलेज नहीं हैं. इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हैं.-मंजीत हांसदा, छात्र नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है