गुवा.
गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद में चचेरे भाई ने वार्ड सदस्य पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में वार्ड सदस्य सोमनाथ चाम्पिया गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पीठ, जांघ व हाथ में तीर लगा है. हाथ व जांघ में लगा तीर शरीर को भेदते हुए पार हो गया, जबकि पीठ में लगा तीर फंस गया. उन्हें सेल के गुवा अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने तीर निकालने में सफलता पाया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. घायल ने बताया कि हमले से पहले उनका गालू चाम्पिया (हमलावर) से किसी प्रकार की बहस या विवाद नहीं हुआ. मैं घर जा रहा था. वह झाड़ियों में छिपा था. वह अचानक तीर-धनुष लेकर आया और हमला कर दिया. गालू की मंशा स्पष्ट तौर पर हत्या की थी. गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पुराना जमीन विवाद है. इसके पहले भी गालू चाम्पिया ने धारदार हथियार से सोमनाथ पर हमला की कोशिश की थी. गुवा थाना पुलिस ने गालू चाम्पिया को तीर-धनुष के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. घायल सोमनाथ चाम्पिया ने आसपास के लोगों को खुद घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है