चाईबासा.पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में अपनी कला और स्वादिष्ट भोजन के साथ 8 पूर्वोत्तर राज्य के कलाकार पधार रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 25 से 27 मार्च 2025 तक रोज शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक तीन दिवसीय महासंगम ओकटेव 2025 का आयोजन होगा. जिसमें पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों की कला और संस्कृति काे कलाकार प्रदर्शित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस कार्यक्रम में 72 महिला व 80 पुरुष सहित 8 राज्यों के करीब 152 कलाकार भाग ले रहे हैं. इस दौरान कला, संस्कृति के इस महोत्सव में पारंपरिक नृत्य के साथ हस्तशिल्प मेला, पारंपरिक खाद्य मेला व वेशभूषा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक आशीष कुमार गिरि ने दी है.
कई तरह के नृत्य का होगा आयोजन
गिरि ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण असम का प्रसिद्ध बिहू, झूमर और राभा नृत्य, मणिपुर का थैगल जागोई और बसंत रास नृत्य, त्रिपुरा का संगराई मोग नृत्य, मेघालय का शाद मस्तियएह नृत्य, सिक्किम का चू फाट और सिंगी छम, नागालैंड का चाखेसांग शैले फेटा डांस, मिज़ोरम का चेराव सोलाकिया, सरलामकाई नृत्य, अरुणाचल प्रदेश का आदि ट्राइब के याकजोंग नृत्य, के साथ विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट एथेनिक फूड यानी जातीय, सांस्कृतिक भोजन का आनंद लिया जा सकता है.पूरे कोल्हान से राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल होंगे
उन्होंने बताया कि जनजातीय कला संस्कृति, स्वादिष्ट पारंपरिक भोजन, फैशन शो और हैंडीक्राफ्ट मेले का उद्घाटन समारोह के लिए मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव के विधायक निरल पूर्ति, खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू सहित कोल्हन प्रमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं. समापन समारोह 27 मार्च 2025 को संध्या 6 बजे मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है