गुवा. नोवामुंडी के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र स्थित फॉरेस्ट क्वार्टर में बीते 10 जून को संध्या रानी तांती के घर से गहने चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. दरअसल, ओडिशा के तीन नाबालिग ने चोरी के कुछ गहनों को गुवा बाजार में सन्नी प्रसाद की दुकान में बेचा था. पुलिस ने उक्त गहनों को बरामद कर लिया है. वहीं, झाड़ियों में फेंके गये कुछ गहनों को जब्त किया है. बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि संध्या रानी तांती के घर से सोने की गहने चोरी हुई थी. चोरी करने वाले तीनों नाबालिग हैं. खरीदार गुवा के सन्नी प्रसाद हैं. तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं, खरीदार सन्नी प्रसाद को जेल भेज दिया गया है. संध्या रानी तांती ने 10 जून को अज्ञात के खिलाफ बड़ाजामदा थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी थी.
…बरामद गहने व सामान…
सोने की कान की बाली (दो), सोने का मंगलसूत्र (एक), सोने के लॉकेट (दो), सोने की चेन (एक), चांदी के पायल (पांच), चांदी की सिंदूरदानी (एक), चांदी के ब्रेसलेट (एक), कमर धनी (एक), दो टैबलेट व 450 रुपए नकद. नोवामुंडी : बाइक स्किड करने से युवक का पैर टूटा नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर जारी है. शुक्रवार को नोवामुंडी थाना के महुदी नाथो साई गांव के निकट नोवामुंडी-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है. दाएं पैर के जांघ में तीन जगहों पर हड्डी टूट गयी है. युवक का नाम अरविंद महाकुंड है. वह रुंगटा कारो स्पंज प्लांट में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है. अपने साथी को चंपुआ छोड़कर घर लौट रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गयी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ओडिशा के हरि चंदनपुर का रहने वाला है. अपहृत नाबालिग बरामद
जमशेदपुर. मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 से अपहृत नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मानगो समता नगर निवासी अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लड़की को जुबली पार्क से बरामद की है. मानगो थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने अमन सिंह को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है