नोवामुंडी
. नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात दो अलग-अलग हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना में कांडेनाला के सामने मोड़ पर दो बाइक आमने-सामने टकरा गयीं. इसमें गणेश पुरती (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी बाइक सवार युवक जख्मी हालत में फरार हो गया. घटना रात 9:45 बजे की है. गणेश सलाई छोटानागरा के निवासी है. उसेके दो दांत टूट गये व ठुड्डी फट गयी. दाहिने हाथ की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर है. घायल गणेश को टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती किया गया है. दूसरी दुर्घटना कांडेनाला पुलिया के पास हुई. समस्तीपुर के युवक घुटरु राय बोलेरो लेकर बड़ाजामदा जा रहा था. सामने से अचानक ट्रेलर आ गया. उससे बचने के दौरान सड़क के नीचे गड्ढे में फंस गये. घुटरु राय की दायें आंख में चोट लगी है. घटना सोमवार रात 12:15 बजे की है. घायल का इलाज टीएमएच नोवामुंडी में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है