चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया मध्य विद्यालय से सत्र 2024-25 के राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में सुचित्रा महतो, नेहा सामड और नेहा महतो हैं. बताया कि इस विद्यालय ने लगातार पांचवीं बार चक्रधरपुर अनुमंडल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है. सत्र 2024-25 में सरकारी विद्यालय की श्रेणी में पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित उक्त परीक्षा में विद्यालय से लगातार सातवें वर्ष विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इस तरह अब तक कुल 29 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है. चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 12000 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी. विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं खासकर अनिता प्रधान, अनीता हेम्ब्रम, प्रदीप महतो, सुमन महतो, मानसी आचार्या, संगीता कुमारी, बलदेव महतो महतो सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.तीनों छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया
सोमवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें तीनों छात्राओं को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो ने बताया कि अब तक विद्यालय के कुल 29 विद्यार्थियों ने इस योजना के तहत सफलता प्राप्त की है. आगे बताया कि केवल एनएमएमएस ही नहीं, बल्कि इस वर्ष टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में भी विद्यालय की दो छात्राएं सफल हुई हैं. इसके अलावा एक छात्रा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है