23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दी परिजन बोले-शिक्षक प्रताड़ित करते थे

चंपुआ. केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रावास की घटना, 10वीं का छात्र था

जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) के केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10वीं के छात्र कृष्णा प्रधान ने हॉस्टल की चार मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह राज खरसावां थाना क्षेत्र के कूचा गांव का रहने वाला था. माता- पिता का इकलौता पुत्र था. घटना शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. सूचना पाकर छात्र के परिजन चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. परिजनों की शिकायत है कि स्कूल के अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर कृष्णा ने आत्महत्या की है. पिछले साल उसका दाखिला स्कूल में हुआ था. वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. चंपुआ एसडीपीओ रश्मि रंजन साहू, उपजिला मजिस्ट्रेट उमाकांत परीडा व चंपुआ थाना प्रभारी रमाकांत मुदुली ने घटनास्थल पर जांच की.

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई

सीसीटीवी कैमरा फुटेज के अनुसार, छात्र लॉबी में टहलते हुए आया और रेलिंग फांद कर नीचे कूद गया. लॉबी की ओर जाते समय उसके पीछे दो साथी थे, लेकिन वे कुछ समझ नहीं पाये. साथी छात्रों ने वार्डन व अन्य साथियों को बताया. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल कृष्ण को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्कूल से अस्पताल तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार, पहले प्रबंधन केस दर्ज कराये

घटना के बाद परिजन न प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं, न पोस्टमार्टम करने दे रहे हैं. उनका कहना है कि घटना स्कूल में घटी है. प्रबंधन सामने आकर प्राथमिकी दर्ज कराये. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन का कोई सदस्य वस्तु स्थिति नहीं बता रहा है. अधिकतर शिक्षकों और कर्मियों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. स्कूल परिसर से सभी नदारद हैं.

बीती रात भी छात्र को टॉर्चर किया गया

छात्र कृष्ण प्रधान के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्ण को बीती रात भी टॉर्चर किया गया. उसके शरीर पर डंडे से चोट के निशान हैं. परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

– मुझे स्कूल आने के बाद घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि 10वीं के छात्र ने चार मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है.

विजय भारती

, प्रिंसिपल, केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल (चंपुआ)

– पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाले जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद पूरी घटना से पर्दा उठ जायेगा.

रश्मि रंजन साहू,

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चंपुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel