चाईबासा.
झींकपानी थाना क्षेत्र के टुंगलुइबुरु में टोटो चालक की गर्दन रेतकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. सोमवार की सुबह सड़क किनारे गर्दन कटा हुआ शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने शव की पहचान चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली निवासी मधु रजक (55) के रूप में की. परिजनों ने बताया कि मधु टोटो चलाता था. रविवार को टोटो लेकर घर से निकला था. वह शाम तक वापस नहीं आया. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी. हालांकि, उसका पता नहीं चल पाया. सुबह खोजते हुए झींकपानी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में टुंगलुइबुरु के पास लोगों की भीड़ देकी. वहां पहुंचे, तो मधु का शव मिला. शव के पास टोटो खड़ी थी. परिजनों ने बताया कि संभवत: मधु रजक सवारी लेकर उधर गया था. आशंका है कि रात में बदमाशों ने छिनतई की. वहीं, विरोध करने पर गर्दन काट कर हत्या कर दी. मधु का गर्दन कटा हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से टोटो को जब्त कर थाना ले गयी. घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने गर्दन काट कर हत्या कर दी है.आपसी विवाद में चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या
गोइलकेरा.
गोइलकेरा थाना के नक्सल प्रभावित बिला पंचायत के रोलाकुटी गांव में चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. आपसी विवाद में रोलाकुटी निवासी लक्ष्मण बोबोंगा ने चचेरे भाई सिंगराय बोबोंगा की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस ने सिंगराय के शव को बरामद कर लिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. साथ ही सब इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती छानबीन में आपसी मतभेद में हत्या किए जाने का पता चला है. आरोपी को जेल भेजा है. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.हत्याकांड के फरार आरोपी को कोर्ट में सरेंडर करने का नोटिस
झींकपानी.
टोंटो थाना की पुलिस ने झींकपानी के नवागांव टोला सेरेंगसाई में सोमवार को हत्याकांड के फरार आरोपी मनोज कुंकल के घर पर ढोल नगाड़े की थाप पर परिजनों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया है. पुलिस ने चेताया कि आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण करे, अन्यथा घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. वर्ष 2021 से हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपी मनोज कुंकल को तलाश रही है. पुलिस ने 15 दिसंबर, 2021 को दोकट्टा के सोकोबुरु जंगल से एक युवक का शव बरामद किया था.उसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुइबीर निवासी सुरा पुरती के रूप में हुई थी. उसकी हत्या अन्यत्र कर सोकोबुरु जंगल में फेंका गया था. पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथ मनोज को अप्राथमिकी आरोपी बनाया है. उसके विरुद्ध टोंटो थाना में भादवि की धारा 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी मनोज फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है