22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोल्हान हाटिंग में घरों में पानी घुसा, दूधबिला में पुल डूबने से दर्जनों गांव का रास्ता बंद

नोवामुंडी में बारिश. स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी, मालगाड़ी का इंजन बेपटरी, बाजारों में पसरा सन्नाटा

नोवामुंडी. नोवामुंडी में शुक्रवार शाम 5 बजे से हो रहे भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी है. बारिश को देखते हुए संत मेरी स्कूल में शनिवार को बच्चों की छुट्टी कर दी गयी. सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर व स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग में पानी भर गया है.पेट्रोल पंप स्टेशन रोड में भी काफी रफ्तार से बारिश का पानी बह रहा है. काली पूजा पंडाल व थाना महाकाली मंदिर में भी जलजमाव है. कोल्हान हाटिंग में कुछ घरों में पानी घुस गया है. कुम्हार टोली में भी जलजमाव है. रेलवे स्टेशन महुदी के निकट एक मालगाड़ी का इंजन पिलर नम्बर 5033/A के निकट सुबह सुबह बे पटरी हो गया. इंजन को पटरी पर लाने के लिए डांगुवापोशी से रेल विभाग के कर्मचारी गैस कटर जनरेटर व मशीनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बारिश की वजह से बाजारों में भी बहुत कम लोग दिखे. लोग घरों मे दुबकने को मजबूर हैं.

दर्जन भर गांव का संपर्क कटा :

नोवामुंडी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार तीन दिन से बारिश होने की वजह से प्रखंड के बेतेरकिया दूधबिला के बीच बने पुल के ऊपर पानी बहने से दर्जन भर गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. गौड़ सेवा संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू गौड़ ने बताया कि प्रखंड के बेतेरकिया, कुलेईसाईं, सुखरीपड़ा, तरेया, हमसदा, कुंदरिझोर, पेटेता समेत कई गांवों के लोग इसी पुल का उपयोग आवागम के लिए करते हैं. प्रखंड मुख्यालय, स्कूल, अस्पताल, बाजार थाना आदि क्षेत्र जाते हैं. पुल के ऊपर पानी बहने से लोग 30 से 40 किलोमीटर तय कर कोटगढ़ होते हुए जाना पड़ रहा है.

लगातार बारिश से रोरो नदी उफनाई

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण रोरो नदी उफान पर है. पिछले 24 घंटे में 96.5 एमएम बारिश हुई है. जिनमें शुक्रवार को 30.4 एमएम और शनिवार को सुबह 66.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है. नदी, नाले, खेत सभी पानी से भर गये हैं. रोरो नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. बारिश को देखते हुए लोगों ने अपने-अपने घरों के सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया था.

जगह-जगह जलजमाव :

बारिश के कारण टुंगरी राजस्थान भवन स्थित सड़क पर घुटना भर पानी बह रहा था. इससे स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. डीआइजी आवास के सामने भी सड़क पर पानी भर गया था. वहीं, चाईबासा के गुरुद्वारा रोड पर घुटना से अधिक पानी घुस गया. महुलसाई स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पानी घुसने से शिवलिंग डूब गया.

पुल असुरक्षित, टूटने का है खतरा, इससे होकर न गुजरें

जिले में शुक्रवार को दिन से जारी भारी बारिश के चलते कंकुवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा जिससे जैंतगढ़ को अनुमंडल मुख्यालय जगन्नाथपुर से जोड़ने वाला बनकटी पुल के नीचे की मिट्टी बह गयी. इस कारण पुल का एप्रोच सड़क पूरी तरह धंस गया और इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. जगन्नाथपुर पुलिस प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन फिलहाल इस रास्ते से न गुजरे. वैकल्पिक रूप से कसीरा-जलडीहा मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है. प्रशासन के मुताबिक, बनकटी पुल के नीचे का पूरा बेस मिट्टी पानी में बह गया है. जिससे पुल असुरक्षित हो गया है. यदि ऐसे हालात में भारी वाहन इस पर से गुजरेगा तो पुल के टूटने का खतरा है. इधर, पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने दूरभाष पर बनकटी गांव के लोगों से संपर्क किया और स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जिला प्रशासन से त्वरित निरीक्षण करने और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कर आवागमन बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel