जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के डेबराबुरुसाई (कुईरा) में एक ट्रेलर (जेएच-02-एएल-7080) की चपेट में आकर स्कूटी (जेएच-06जे-7307) सवार महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम जसमती सिंकु (32) है. घटना रविवार करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. वह हाटगम्हरिया के बारूसाई की रहने वाली है. ट्रेलर ने स्कूटी को 30 मीटर तक घसीटा था.
तीन घंटे बाद सड़क जाम मुक्त
इधर, घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने व मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. जगन्नाथपुर बीडीओ, हाटगम्हरिया बीडीओ, जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा समझाने व मुआवजा का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम को मुक्त किया, तब जाकर वाहनों का आवागमन बहाल हुआ.भाभी के साथ भतीजी का रिजल्ट लाने गयी थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका जसमती अपनी भाभी के साथ अपनी भतीजी का रिजल्ट लाने के लिए चंपुआ केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल गयी थी. स्कूल से वापस आने के क्रम में शौच के लिए जसमति भाभी के साथ घटना स्थल पर खड़ी हुई थी. उसी दौरान जसमति की स्कूटी में हाटगम्हरिया की ओर से आ रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया.जसमति की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची. इधर, ट्रेलर चालक फरार बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है