22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सांस्कृतिक कार्यक्रम में उरांव समुदाय के सातों अखाड़ा ने दी प्रस्तुति

आदिवासी उरांव समाज सरहुल पूजा समिति का रजत जयंती समारोह आयोजित

चाईबासा.आदिवासी उरांव समाज सरहुल पूजा समिति, चाईबासा की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) पर सेनटोला स्थित गोकुलधाम में शनिवार को सरहुल पर्व की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें चाईबासा के उरांव समुदाय के सातों अखाड़ा के युवक-युवतियों समेत रांची के नागपुरी कलाकारों की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी.

झारखंड के मशहूर कलाकार नितेश कच्छप एवं सुमन गुप्ता ने अपनी कला का जलवा बिखेरा. बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी व वनक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत तथा अतिथि सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार व मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एसडीओ श्री टोपनो ने समाज एवं हर व्यक्ति की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने कमेटी के लोगों से सरहुल शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की अपील की. रांची से आये कलाकारों ने नागपुरी गीतों की प्रस्तुति से देर रात तक श्रोताओं को झुमाया.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

मौके पर संचू तिर्की, अनिल लकड़ा, सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, दुर्गा कुजूर, नवल कच्छप, लालू कुजूर, गणेश कच्छप, राजकमल लकड़ा, जीतू तिर्की, पंकज खलखो, शंभू टोप्पो, राजू तिग्गा, मंगल खलखो, संजय कच्छप, अमित खलखो, रोहित खलखो, ईशु टोप्पो, विष्णु मिंज, कृष्णा टोप्पो, कारी तिर्की, महावीर बरहा, सुखलाल कुजूर, राजेश मिंज, यदुनाथ बरहा, बाबूलाल कुजूर, बंधन खलखो, ईश्वर कच्छप, सावन खलखो, गोविंद लकड़ा, लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, विजयलक्ष्मी लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, मालती लकड़ा, ननकी लकड़ा, किरण नुनिया, सावित्री कच्छप, लक्ष्मी खलखो, खुदिया कुजूर, सीताराम मुंडा, चमरू लकड़ा, बंटी खलखो, सुमित बरहा, विक्रम खलखो, टिंकू कच्छप, सौरव मिंज, शानू कच्छप, सुभाष कच्छप, वैभव कच्छप समेत काफी संख्या में उरांव समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel