चाईबासा.
सदर प्रखंड के कमारहातु में शुक्रवार को सिलाई सेंटर का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. सेंटर का संचालन झारखंड देंगा अबुआ समिति करेगी.केंद्र में उच्च तकनीक की 20 सिलाई मशीन लगी हैं. यहां 50 युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया है. कई युवतियां चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरु से वापस आकर सेंटर में सेवा दे रही हैं. सेंटर के संचालक विमल बिरुवा व सूरजा देवगम ने बताया कि सेंटर में स्पोर्ट्स सहित सभी तरह की पोशाक व स्कूली ड्रेस की सिलाई की जायेगी. मंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ना वर्तमान समय की मांग है. देर से सही आदिवासी युवा वर्ग स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इससे पलायन पर रोक लगेगी.स्वरोजगार अपनाकर परिवार को आर्थिक मजबूती दें : शिवानंद
विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम विनय कुजूर ने कहा कि स्वरोजगार से आप कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. इस क्षेत्र में कदम रख रहे युवा वर्ग तारीफ के काबिल हैं. राज्य के श्रम विभाग के डिप्टी चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी ने कहा कि स्थानीय युवा स्वरोजगार अपनाकर परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं. सभी युवा इनका अनुकरण करें. जिले के आदर्श शिक्षक विमल किशोर बोयपाई ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बचपन से पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में शारीरिक रूप से कुशल बनने के लिए प्रोत्साहित करें. इसके लिए मानसिकता बदलनी होगी कि फलां काम हमारा नहीं है.अपने बच्चों को पारंपरिक चीजें बनाना सिखाएं
कार्यक्रम के संचालक शिक्षक कृष्णा देवगम ने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को पारंपरिक सामग्रियां जैसे झाड़ू, चटाई, खटिया, रस्सी व हल बनाने की विधि अवश्य सिखाएं. इसे भी आय का माध्यम बनाया जा सकता है. मतकमहातु पंचायत की मुखिया जुलियाना देवगम ने कहा कि हम माता-पिता अपने बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ कौशल विकास के प्रति जागरूक हों. सरकारी नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में स्वयं रोजगार का सृजन करने में सक्षम हो पाएं.अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय फुटबॉलर सम्मानित
कार्यक्रम में रबींद्र बाल संस्कार केंद्र असुरा के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली व पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम ने प्रेरक विचार व्यक्त किये. वहीं, पंचायत के पुजारी सह कविराज बोयो गागराई ने आदिवासी परंपरा से पूजा-अर्चना की. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका, राष्ट्रीय फुटबॉलर विवेक सिरका व गोलकीपर रहे जीतू बारी को झारखंड देंगा अबुआ ने अतिथियों के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया.मौके पर ग्राम मुंडा बिरसा देवगम, पूर्व मुखिया लादू देवगम, टेकराहातु पंचायत मुखिया चांदमनी कालुंडिया, पंसस दीनबंधु देवगम, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सोनाराम देवगम, सोमय देवगम, कैप्टन भीम सिंह देवगम, शिक्षक तुराम देवगम, पूर्व सैनिक द्वय सुनील बारी, मोहन बारी, बैगो बानरा, सोना सिंह देवगम, अभय देवगम, महिला समूह की सरिता देवगम, मंजू सिंकू, शिमलन देवगम, सुमित्रा पाड़ेया, बालेमा देवगम, मुन्नी देवगम, गीरा गागराई, चाम्बरा देवगम, लाल सिंह देवगम, बसंती देवगम, राजेश देवगम व ट्यूबर पिंटू बोदरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है