23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सत्य व अच्छाई की हमेशा जीत होती है : फादर वीरेन्द्र

नोवामुंडी. सेंट मेरीज चर्च में धूमधाम से मना ईस्टर

नोवामुंडी. नोवामुंडी के सेंट मेरीज चर्च में ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज एक्का, फादर वीरेंद्र टेटे, समेकित जन विकास केंद्र के निदेशक व फादर नवीन क्रस्टा अगुवाई में पास्का जागरण की रस्म पूरी की गयी. फादर वीरेंद्र टेटे कहा कि प्रभु यीशु का पुनरुत्थान सैतान, पाप और मृत्यु पर विजय को दर्शाता है. बताया कि प्रभु यीशु स्वर्ग का दरवाजा हम मनुष्यों के लिए सदा-सदा के लिए खोल दिया है. ईस्टर हमें आशा, पुनरुत्थान और नये जीवन की याद दिलाता है. यह दिन प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का प्रतीक है. ईस्टर में अंधकार से प्रकाश की ओर, मृत्यु से जीवन की ओर एवं निराशा से आशा की ओर यात्रा करने के लिए प्रेरित करता है. इसके साथ साथ ईस्टर हमें विश्वास, क्षमा और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि ईस्टर का सार आशा कभी नहीं मरती है. सत्य और अच्छाई की हमेशा जीत होती है. हर अंत एक नये आरंभ की ओर ले जाता है. इस मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज एक्का, फादर बीरेंद्र टेटे, फादर नवीन क्रस्टा एवं सैकड़ों की संख्या मसीही समाज के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel