जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करंजिया गांव के बुरुसाई टोला से चोरी के आठ बाइक और एक ट्रैक्टर बरामद किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार 29 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम करंजिया टोला बुरुसाई में बादल लागुरी के घर के पास लाल रंग का ट्रैक्टर पिछले करीब 15 दिनों से खड़ा है, जो संदिग्ध है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों व बादल लागुरी की पत्नी से पूछताछ की. पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर गांव के किसी भी व्यक्ति का नहीं है. संभावना जतायी गयी कि ट्रैक्टर चोरी कर यहां लाया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
पुलिस ने छापेमारी कर सात बाइकों को किया जब्त :
पुलिस ने करंजिया के बुरुसाई निवासी माटा लागुरी को ट्रैक्टर चोरी का मुख्य आरोपी चिह्नित किया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि माटा लागुरी वाहन चोरी कर गांव में बेचने का काम करता है. पुलिस ने तुरंत माटा के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके घर से सात बाइक बरामद की गयी. किसी के कागजात उसके पास नहीं थे. सभी वाहन चोरी के थे. कड़ाई से पूछताछ में माटा लागुरी ने खुलासा किया कि उसने एक मोटरसाइकिल अपने गांव के ही सोनाराम सिरका उर्फ डुकरु को बेच दी थी. माटा की निशानदेही पर पुलिस ने सोनाराम के घर से उस मोटरसाइकिल को भी बरामद किया. चोरी की संपत्ति खरीदने के आरोप में सोनाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है