चक्रधरपुर. रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भालियाकुदर के पास मंगलवार को सीआरपीएफ वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक करन चांपिया (32) की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक अजय गोप (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार आसनतलिया पंचायत के बांझीकुसुम निवासी करन चांपिया अपने गांव के दोस्त अजय गोप के साथ बाइक से पोटका मेला देखने गया था. मेला देखकर घर लौटने के क्रम में चक्रधरपुर के भालीयाकुदर के पास सीआरपीएफ के वाहन के धक्के से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में करन चांपिया का सिर वाहन के नीचे आने से कुचल गया. इससे करन चांपिया के सिर से रक्त का रिसाव कम नहीं हुआ. आनन-फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल करन चांपिया को रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल अजय गोप को भी सीआरपीएफ की एंबुलेंस से रेफर कर दिया गया. चाईबासा सदर अस्पताल में करन चांपिया की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि करन चांपिया शादीशुदा है. करन चांपिया ने तीन साल पहले पानमाई चांपिया से शादी की धी. उनका दो साल का बेटा शंकर चांपिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है