जैंतगढ़.
जगन्नाथपुर थानांतर्गत जैंतगढ़-मझगांव मुख्य सड़क पर गुरुवार को बारला गांव के सामने दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद समाजसेवी गंगा धर महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से अपने वाहन से घायलों को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया. घायलों को अंदरुनी चोटें लगी हैं. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया है.कुमारडुंगी व मझगांव के निवासी हैं घायल
जानकारी के अनुसार, कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बालकांड निवासी मंगल खंडायत अपने भाई राजकुमार खंडायत के साथ जैंतगढ़ से गांव जा रहा था. दोनों भाई जैंतगढ़ बाजार से खरीदारी कर अपनी बाइक से लौट रहे थे. दूसरी ओर, मझगांव से झुंपुरा कासिया गांव निवासी मंगल मुंडा अपने दो पुत्रों टुपरा मुंडा व गुमा मुंडा के साथ मझगांव सीरीकापी से अपने घर लौट रहे थे. गुरुवार की सुबह 10 बजे बारला गांव के सामने दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.तेज रफ्तार में थीं दोनों बाइक
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार पांच लोग दूर फेंका गये. वहीं, बाइक भी दूर छिटक गयी. पांचों को गंभीर चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है