21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जराइकेला व टोंटो में चला सर्च अभियान, दो बम बरामद

चाईबासा : सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों ने बमों को किया नष्ट

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में दो दिनों में सुरक्षा बलों को सर्च अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर दो आइइडी बम बरामद हुए. जिसमें जराइकेला में बरामद एक पांच किलो का बम व टोंटो में बरामद दूसरा 10 किलो के बम शामिल हैं. जिन्हें सुरक्षा की दृष्टिकोण के नष्ट कर दिया गया. इसकी जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि जराइकेला थाना के बाबूडेरा जंगल में सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुबह में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये पांच किलो का एक आइइडी बम बरामद किया. उन्होंने बताया कि विशेष सूत्रों के आलोक में एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा व जराइकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में चलाया गया. जिसमें जवानों को सफलता मिली.

रविवार को हाथीबुरू-लेमसाडीह के बीच जंगल में मिला बम

एसपी ने बताया कि रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम हाथीबुरू और लेमसाडीह के बीच जंगल में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 10 किलो का एक आइइडी बम बरामद हुआ. उन्होंने कहा सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान दल में चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel