22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : अलग-अलग सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत

अलग-अलग सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत

चाईबासा. अलग-अलग सड़क हादसे में घायल छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतकों में तांतनगर ओपी के गितिलआदेर गांव निवासी (17) रोशन सामड और दूसरा मंझारी थाना के रामपाड़ा गांव निवासी रवींद्रनाथ बिरुवा (30) शामिल है.

साथी के साथ टोंटो जा रहा था रोशन :

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रोशन सामड अपने साथी अमरनाथ तियु के साथ स्कूटी से टोंटो गांव जा रहा था. इसी दौरान चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बासाटोंटो होटल के पास खाद्यान्न लदे वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल रोशन सामड को सदर अस्पताल से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने बताया कि जमशेदपुर पहुंचने पर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. रोशन सामड संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय का छात्र था. उसने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह चाईबासा के टुंगरी में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उसका साथी टोंटो गांव निवासी अमरनाथ तियु टुंगरी आया. वह अपने साथ बुलाकर ले गया था.

छऊ नृत्य देखकर घर लौट रहा था रवींद्र नाथ :

दूसरी घटना मंझारी थाना के रुंजु पेट्रोल पंप के पास वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार रवींद्र नाथ बिरुवा (30) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रवींद्र रुंजु गांव में छऊ नृत्य देखने गया था. वहां से शाम को साइकिल से अपना घर रामपाड़ा लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी ले गये. यहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां शनिवार सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गयी.

नोवामुंडी: बाइक व स्कूटी में भिड़ंत, तीन युवक घायल

नोवामुंडी थाना के रोबेंटा गांव के पास बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गयी. घटना शनिवार शाम 5.50 बजे की है. इस घटना में दीपक गोप (32), कृष्णा अंगारिया (19) और मगदा अंगारिया (20) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. स्कूटी युवक दीपक गोप को हल्की चोट लगी है. वह जगन्नाथपुर के मालुका गांव निवासी हैं. नोवामुंडी से ड्यूटी कर गांव लौट रहे थे. उधर, बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक भी जगन्नाथपुर थाना के मोंगरा गांव के रहने वाले हैं. शनिवार को नोवामुंडी के शोरूम से नयी बाइक खरीदकर गांव जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel